दोस्ती की वो दुहाई दे रहे हैं
दुश्मनों में भी दिखाई दे रहे हैं
यार माँगी ही नहीं है आपसे जब
आप नाहक़ क्यूं सफाई दे रहे हैं
दादियाँ स्वेटर बनाती आश्रम में
पोतियों को बुनी बुनाई दे रहे हैं
मिल गया तोता नया, छीना क़फ़स कहा
हो मुबारक लो रिहाई दे रहे हैं
राह पर ता-उम्र सोया मर गया कल
अब पड़ोसी चारपाई दे रहे हैं
पाठशाले में मिली थी बस पढ़ाई
स्कूल में तो कोट टाई दे रहे हैं
दुश्मनों में भी दिखाई दे रहे हैं
यार माँगी ही नहीं है आपसे जब
आप नाहक़ क्यूं सफाई दे रहे हैं
दादियाँ स्वेटर बनाती आश्रम में
पोतियों को बुनी बुनाई दे रहे हैं
मिल गया तोता नया, छीना क़फ़स कहा
हो मुबारक लो रिहाई दे रहे हैं
राह पर ता-उम्र सोया मर गया कल
अब पड़ोसी चारपाई दे रहे हैं
पाठशाले में मिली थी बस पढ़ाई
स्कूल में तो कोट टाई दे रहे हैं
Comments
Post a Comment