Skip to main content

तुम्हारी मुस्कान

ये जो तुम्हारे लबों पे मुस्कान हैं
यही तुम्हारी पहचान हैं...

बेलिहाज़
बेलिबास
बगैर किसी मुलम्मे के
होंठों के सुरमे से .....

ये जो तुम्हारे लबों पे मुस्कान हैं
दवा की कोई दुकान है

ज़ख्म कैसे भी हों
भर जाते हैं
हज़ारों चेहरे
तुम्हारे साथ मुस्कुराते हैं

शर्म की तहें उतार दो
ग़मगीन दुनिया को अपनी मुस्कान...
बतौर उधार दो...

ये जो तुम्हारे लबों पे मुस्कान हैं
पाक कोई वरदान है

बदनसीब भी खुशनसीब हो जाता है....
तुम्हारा रुख
जो होकर उसके रुख
मुस्कुराता है....
उसे अपने होने का मतलब समझ आता है....

ये जो तुम्हारे लबों पे मुस्कान हैं
खुद से ही अनजान है.....

कि किस कदर मेहरबां है ये
किसी के लिए सारा जहाँ है ये

किसी की आख़िरी तमन्ना है.
तुम्हारे लबों का
और मेरी नज़रों का गहना है....

बिखेरते रहो बहारों को
टूटने दो सितारों को
कि कई मुरादें हैं अधूरी

बस मुस्कुरा दो
बिन कहे कर दो
हर बात पूरी...

Comments

  1. बदनसीब भी खुशनसीब हो जाता है....
    तुम्हारा रुख
    जो होकर उसके रुख
    मुस्कुराता है....
    उसे अपने होने का मतलब समझ आता है....

    ये जो तुम्हारे लबों पे मुस्कान हैं
    खुद से ही अनजान है.....
    Kya kamaal ka likha hai!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हैं ग़लत भी और जाना रूठ भी सच तभी तो लग रहा है झूठ भी बोझ कब माँ –बाप हैं औलाद पर घोंसला थामे खड़ा है ठूंठ भी खींचना ही टूटने की थी वजह इश्क़ चाहे है ज़रा सी छूट भी दे ज़हर उसने मुझे कुछ यूं कहा प्यास पर भारी है बस इक घूँट भी
मेरी सूरत से वो इस क़दर डरता है. कि न आइना देखता है, न संवरता है. गवाह हैं उसके पलकों पे मेरे आंसू, वो अब भी याद मुझे करता है. दूर जाकर भी भाग नहीं सकता मुझसे, अक्सर अपने दिल में मुझे ढूँढा करता है. ख़ामोश कब रहा है वो मुझसे, तन्हाई में मुझसे ही बातें करता है. मेरी मौजूदगी का एहसास उसे पल पल है, बाहों में ख़ुद को यूँही नहीं भरता है. मेरे लम्स में लिपटे अपने हाथों में, चाँद सी सूरत को थामा करता है. जी लेगा वो मेरे बिन फ़कीर, सोचकर, कितनी बार वो मरता है.
सुनो! मैं बादलों के बादलों से लब लड़ाऊंगा यही ज़िद है कि अब आब से मैं आग पाऊंगा मुझे तुम छोड़ के जो जा रहे हो तो चलो जाओ करूंगा याद ना तुमको, मगर मैं याद आऊंगा थमाया हाथ उसके एकदिन शफ्फाक आईना मिरा वादा था उससे चांद हाथों पर-सजाऊंगा ज़रा देखूं कि अब भी याद आता हूं उसे मैं क्या कि अपनी मौत की अफवाह यारों मैं उड़ाऊंगा लड़ाऊं आंख से मैं आंख, वादा था मिरा उसको अजी पानी नहीं जानां, मैं मय में मय मिलाऊंगा बदन शीशे का तेरा और संगदिल भी तुही जानां तुझे तुझसे बचाऊं तो भला कैसे बचाऊंगा