Skip to main content
दो लबों पर वो एहसास बाकी है
कैसे चूमा था मुझे पहली बार..

गहरी आँखों में दर्ज है वो मंज़र
कैसे देखा था मुझे पहली बार..
...
मेरी जिस्म की तपिश अब भी आगोश में है
कैसे लगाया था गले मुझे पहली बार

उँगलियों का दबाव अब भी महसूस करती है
कैसे थमा था मैंने उसका हाथ पहली बार

अब भी शहद घुल जाते हैं उसके कानों में
कैसे पुकारा था मैंने उसे पहली बार

अब भी रुलाती है उसको ये याद
कैसे हंसाया था मैंने उसे पहली बार

आईना हूँ मैं उसके जिस्म ओ रूह का
ख़ुद को देखा... देख के मुझे पहली बार

कोई जो मुझसे पूछे, वो मेरी क्या है
बस एक मुखत्सर सा जवाब 'मेरी दुनिया है'

या कहूँगा मेरा वजूद, मेरी जन्नत, मेरी जाँ है
नहीं सनम नहीं, वो मेरी माँ है.

Comments

Popular posts from this blog

मेरी सूरत से वो इस क़दर डरता है. कि न आइना देखता है, न संवरता है. गवाह हैं उसके पलकों पे मेरे आंसू, वो अब भी याद मुझे करता है. दूर जाकर भी भाग नहीं सकता मुझसे, अक्सर अपने दिल में मुझे ढूँढा करता है. ख़ामोश कब रहा है वो मुझसे, तन्हाई में मुझसे ही बातें करता है. मेरी मौजूदगी का एहसास उसे पल पल है, बाहों में ख़ुद को यूँही नहीं भरता है. मेरे लम्स में लिपटे अपने हाथों में, चाँद सी सूरत को थामा करता है. जी लेगा वो मेरे बिन फ़कीर, सोचकर, कितनी बार वो मरता है.

मदारी

अरे! हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो! तेरा पिटारा, है जग सारा, दुनियादारी हो तेरे इशारे का सम्मान करें ख़ुद हनुमान तुम मांगो भीख तेरे कब्ज़े में भगवान ईश का करतब इंसान और ईश इंसानी कलाकारी हो   हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो! आस्तीन सा एक पिटारा सांप हम जै सा तुम्हारा सर पटके बार बार विष उगलने को तैयार न ज़हर उगल आज मत बन रे समाज काटने- कटने की ये बीमारी हो हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो! तेरे जमूरे- आधे अधूरे भूखे - नंगे , हर हर गंगे हाथसफाई के उस्ताद पर लगे कुछ न हाथ जीने के लिए जान लगाएं ज़ख्म से ज़्यादा कुछ न पाएं हवा खाएं साएं – साएं बचपन के सर चढ़ गयी ज़िम्मेदारी हो हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो!
हैं ग़लत भी और जाना रूठ भी सच तभी तो लग रहा है झूठ भी बोझ कब माँ –बाप हैं औलाद पर घोंसला थामे खड़ा है ठूंठ भी खींचना ही टूटने की थी वजह इश्क़ चाहे है ज़रा सी छूट भी दे ज़हर उसने मुझे कुछ यूं कहा प्यास पर भारी है बस इक घूँट भी