Skip to main content
तब न काफिया रदीफ़ का चक्कर था... न ही बहर की जुगाड़बाज़ी... HAPPY FATHER's DAY!

हाथ पकड़ कर चलना सीखा
फिसले तो तुमसे संभालना सीखा
ऊंगली-ऊंगली गिनाने वाले 
तहज़ीब की घूँट पिलाने वाले
कभी चपत लगायी भी तो
अगले पल ही सहलाने वाले
मेरे संग-संग मुस्काने वाले
कौर - कौर खिलाने वाले
कभी सर्दीमें बनकर कम्बल
जाड़े से बचाने वाले
गर्मी में तर –ब- तर
साड़ी रात पंखा हिलाने वाले
याद आता है इतिवार का दिन
साइकिल की घंटी टिन – टिन
साइकिल नहीं वो उड़न खटोला
हाय आइसक्रीम, बरफ का गोला
पहले स्कूल का पहला दिन
स्लेट, पेंसिल, फेंका थैला
रोकर तुमसे चिपटे ऐसे
बदन प्राण से लिपटे जैसे
रूमाल से पोंछकर बहता काजल
बोले ‘यही हूँ मैं, छुपकर पागल’
गोद में लेकर घर तक आये
टॉफ़ी केक क्या न खिलाये

बहनी और मैं जब बीमार पड़े थे
हमसे ज़्यादा आप तडपे थे
कितनी बार हमें ढोये होंगे
बाहों में भर के रोये होंगे
आसूं हमेशा छिपाया हमसे
आँख में धूल बताया हमसे
कई बार तो कर्जा लेकर
खुश होते थे तोहफा देकर
क्रिकेट का नया-नया वो चस्का
मम्मी को लगाना जमके मस्का
हारकर, फिर तुम्हें लगे मनाने
तोतली बातों से तुम्हें समझाने
किये कभी जो आना-कानी
करने लगे हम भी मनमानी
धरना प्रदर्शन और ढिठाई
ख़त्म हुई जब हुई पिटाई
मुंह फुलाकर बैठ गए हम ‘
रोकर बोले रूठ गए हम
आखिर आप भी मान गए
चुप हुए हम, जब जान गए
बात लाने को मैं तैयार हुआ
बीच माह फिर उधार हुआ
धूप - धूप जब हम खेला करते थे
बीमार न पड़ जाऊं, तुम डरते थे
दफ्तर से आकर ‘बाबू - बाबू’
कह के हो जाते थे बेकाबू
एक ही सवाल ‘बाबू कहाँ है’
ढूंढ के लाओ वो जहाँ हैं
डांटके कहना ‘बाहर जायेगा
बड़ी पिटाई तू खायेगा’
हाथ – मुंह मेरे धुलवाना
ज़ख्म पे मरहम लगाना
प्यार से फिर समझाना
बाहर बैठा है बूढा काना
उठा के वो ले जायेगा
नाक – कान कटवायेगा
पापा बाहर नहीं जाएँगे
कैरम-बोर्ड जो दिलवाएंगे
कभी ‘न’ नहीं बोला तुमने
कभी जेब नहीं टटोला तुमने
जितना माँगा ज़्यादा पाया
भूखे रहे, पर हमें खिलाया
हमको मंहगे कपडे दिलवाना
ख़ुद बस दो जोड़ी में समाना
अब दुनिया का झूठ झमेला
रस्साकशी, रेलम – पेला
ऐसी दुनिया को लानत है
तुम्हारी गोद में ही जन्नत है
अब बस इतना भर दो पापा
फिर से छोटा कर दो पापा

Comments

Popular posts from this blog

मेरी सूरत से वो इस क़दर डरता है. कि न आइना देखता है, न संवरता है. गवाह हैं उसके पलकों पे मेरे आंसू, वो अब भी याद मुझे करता है. दूर जाकर भी भाग नहीं सकता मुझसे, अक्सर अपने दिल में मुझे ढूँढा करता है. ख़ामोश कब रहा है वो मुझसे, तन्हाई में मुझसे ही बातें करता है. मेरी मौजूदगी का एहसास उसे पल पल है, बाहों में ख़ुद को यूँही नहीं भरता है. मेरे लम्स में लिपटे अपने हाथों में, चाँद सी सूरत को थामा करता है. जी लेगा वो मेरे बिन फ़कीर, सोचकर, कितनी बार वो मरता है.

मदारी

अरे! हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो! तेरा पिटारा, है जग सारा, दुनियादारी हो तेरे इशारे का सम्मान करें ख़ुद हनुमान तुम मांगो भीख तेरे कब्ज़े में भगवान ईश का करतब इंसान और ईश इंसानी कलाकारी हो   हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो! आस्तीन सा एक पिटारा सांप हम जै सा तुम्हारा सर पटके बार बार विष उगलने को तैयार न ज़हर उगल आज मत बन रे समाज काटने- कटने की ये बीमारी हो हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो! तेरे जमूरे- आधे अधूरे भूखे - नंगे , हर हर गंगे हाथसफाई के उस्ताद पर लगे कुछ न हाथ जीने के लिए जान लगाएं ज़ख्म से ज़्यादा कुछ न पाएं हवा खाएं साएं – साएं बचपन के सर चढ़ गयी ज़िम्मेदारी हो हे मदारी! रे मदारी! रे मदारी! हो!
हैं ग़लत भी और जाना रूठ भी सच तभी तो लग रहा है झूठ भी बोझ कब माँ –बाप हैं औलाद पर घोंसला थामे खड़ा है ठूंठ भी खींचना ही टूटने की थी वजह इश्क़ चाहे है ज़रा सी छूट भी दे ज़हर उसने मुझे कुछ यूं कहा प्यास पर भारी है बस इक घूँट भी